जोधपुर: स्कूल के पास कैफे में चल रहा था हुक्काबार,संचालक पर केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्कूल के पास कैफे में चल रहा था हुक्काबार,संचालक पर केस दर्ज।शहर की महामंदिर पुलिस ने एक स्कूल के पास कैफे में चल रहे हुक्का बार को पकड़ा।वहां से हुक्का संबंधी सामग्री को जब्त किया गया। संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

संदिग्ध युवक के पास मिली 11.70 ग्राम एमडी ड्रग

महामंदिर थाने के एएसआई हनुमानाराम ने पावटा सी रोड क्षेत्र में स्थित बैठक कैफे पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से हुक्का,तम्बाकू के विभिन्न फ्लैवर जब्त कर संचालक कलाल कॉलोनी गली नंबर 8 नगौरी गेट निवासी सचिन खींची के खिलाफ केस दर्ज किया। उसे बाद में हिदायत देकर छोड़ा गया। कैफे एक स्कूल परिसर के 100 मीटर की परिधि में चल रहा है यहां पर हुक्का पिलाया जा रहा था।