Doordrishti News Logo

संदिग्ध युवक के पास मिली 11.70 ग्राम एमडी ड्रग

जोधपुर(डीडीन्यूज),संदिग्ध युवक के पास मिली 11.70 ग्राम एमडी ड्रग।गोरा होटल झालामंड गांव रोड पर संदिग्ध युवक के पास से पुलिस ने 11.70 ग्राम एमडी ड्रग को बरामद किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी से अब ड्रग के संबंध में अग्रिम जांच की जा रही है।

जोधपुर: सेवानिवृत कार्मिक की एमजीएच में कटी जेब 44 हजार पार

कुड़ी थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से गश्त की जा रही थी,तब गोरा होटल झालामंड गांव की रोड पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और तलाशी ली तब उसके पास में 11 .70 ग्राम एडी ड्रग बरामद हुई। इस पर आरोपी जंभेश्वर नगर नांदड़ा कलां बनाड़ निवासी विकास पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts: