रविवार को तीन ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
- जयपुर मंडल पर आरयूबी का निर्माण
- रानीखेत,शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस का एक दिन के लिए मार्ग बदला
जोधपुर(डीडीन्यूज),रविवार को तीन ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण रविवार को जोधपुर से चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा जिससे तीन प्रमुख ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया जयपुर मंडल के कानोता- खातीपुरा रेलखंड के मध्य आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण रानीखेत,शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों का रविवार को संचालन प्रभावित रहेगा।
उन्होंने बताया कि इन कारण से ट्रेन 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 1 जून रविवार को जैसलमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना- रतनगढ़-लोहारू-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी और मार्ग में यह मेड़ता रोड,डेगाना,रतनगढ़,चुरु, सादुलपुर व लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी तरह ट्रेन 14661,बाड़मेर- जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 1 जून रविवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी और मार्ग में यह रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना,नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
नशा मनुष्य को मस्तिष्क और वित्त दोनों से अपाहिज बनता है-खांगटा
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन 14864,जोधपुर- वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जो 1 जून रविवार को जोधपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर- सवाई माधोपुर-भरतपुर होकर चलाई जाएगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह सवाई माधोपुर,बयाना व गंगापुर सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन जोधपुर से अपने निर्धारित समयानुसार प्रस्थान करेगी।