अंतर्राज्यीय तस्करी का भंडाफोड़ 300 किलो गांजा जब्त

  • एनसीबी राजस्थान को मिली बड़ी सफलता
  • गांजे की अनुमानित बाज़ार कीमत 1.48 करोड़ रुपये है
  • ट्रक का चालक व सह चालक गिरफ्तार
  • गांजा प्राप्तकर्ता हिरासत में

जोधपुर(डीडीन्यूज),अंतर्राज्यीय तस्करी का भंडाफोड़ 300 किलो गांजा जब्त। भारत सरकार की “नशा मुक्त भारत” की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी),राजस्थान ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल की है। अपनी अतुलनीय प्रतिबद्धता,रणनीतिक कुशलता और साहसिक नेतृत्व का परिचय देते हुए एनसीबी राजस्थान के जयपुर एवं जोधपुर इकाइयों की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल किया।

हथकरघा एवं वस्त्र प्रौद्योगिकी डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित

जोधपुर की टैक्टिकल सर्विलांस यूनिट द्वारा जुटाई गई सटीक गुप्त सूचना के आधार पर,एक सधे हुए ऑपरेशन के तहत 19-20 मई 2025 की रात को टोंक जिले के सोनवा टोल प्लाज़ा पर एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर को रोका गया। वाहन की बारीकी से जांच करने पर उसमें एक विशेष रूप से निर्मित छुपा हुआ कक्ष मिला, जिसमें 290 पैकेट में 296.204 किलो गांजा बरामद हुआ। जब्त सामग्री की अनुमानित बाज़ार कीमत 1.48 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इस कार्रवाई में टोंक और सीकर ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों का भी सराहनीय सहयोग मिला। ट्रक का चालक और सह-चालक गिरफ्तार कर लिए गए हैं,और नशीले पदार्थों का प्राप्तकर्ता को भी हिरासत में लिया गया है,जिससे इस नेटवर्क की गहराई तक जांच की जा सकेगी।

एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत दर्ज की गई इस कार्रवाई में दोष सिद्ध होने पर न्यूनतम 10 से 20 वर्ष तक की कठोर कारावास एवं 1 से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इस ऑपरेशन से यह प्रमाणित होता है कि एनसीबी राजस्थान प्रतिबद्धता,रणनीति और विभिन्न एजेंसियों के समन्वय के बल पर नशा तस्करी के खिलाफ सतर्क और सक्रिय है।

जनसहभागिता की अपील
जोनल निदेशक घनश्याम सोनी, आईआरएस ने नागरिकों से अपील की है कि वे समाज से नशे की प्रवृत्ति को जड़ से समाप्त करने के लिए एनसीबी का सहयोग करें। यदि किसी के पास नशीले पदार्थों से जुड़ी कोई जानकारी हो,तो MANAS पोर्टल या 1933 हेल्पलाइन पर गुप्त रूप से सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।

एनसीबी की भूमिका केवल कानून-प्रवर्तन तक सीमित नहीं है। यह संगठन युवाओं को जागरूक करने,शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक चेतना फैलाने और समुदाय व सिविल सोसायटी के साथ मिलकर नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। “आइए, हम सब मिलकर एक नशा-मुक्त भारत की नींव रखें!”

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026