रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिवसीय दौरे पर आज बीकानेर पहुचेंगे
जोधपुर(डीडीन्यूज),रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिवसीय दौरे पर आज बीकानेर पहुचेंगे। केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बीकानेर पहुचेंगे। केंद्रीय मंत्री बुधवार सायं केंट से रवाना हो कर शाम 7 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुचेंगे।
रॉयल्टी नाका से हफ्ता वसूली के लिए धमकी देने का मामला:चौखा सरपंच को भेजा जेल
उसके बाद केंद्रीय रेलमंत्री वैष्णव देशनोक पहुचेंगे। वे रात्री विश्राम बीकानेर में करेंगे। अगले दिन गुरुवार 22 मई को प्रधानमंत्री की द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।