हनीट्रैप के 25 हजार के इनामी को पकड़ा

  • साक्लोनर टीम का ऑपरेशन कर्ण-कहरी
  • आरोपी को डूंगरपुर से पकड़ा गया,
  • जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम
  • पाइप लाइन बिछाने का ठेका लेकर छिपा हुआ था

जोधपुर(डीडीन्यूज),हनीट्रैप के 25 हजार के इनामी को पकड़ा। जोधपुर रेंज आईजी की साइक्लोनर टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप के 25 हजार के इनामी आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।

आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी लोड़ता अचलावता पुलिस थाना चामू निवासी कानसिंह पुत्र पन्नेसिंह को डूंगरपुर जिले के पाटोदी क्षेत्र से पकड़ा है। आरोपी पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। उन्होंने बताया कि आरोपी कानसिंह कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है। वर्ष 2024 में आरोपी ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर बालेसर व शेरगढ़ क्षेत्र के कई लोगों को हनीट्रैप में फंसाया। इनमें से दो व्यक्तियों का अपहरण कर उनसे करीब 40 लाख रुपए वसूले गए।

गिरफ्तारी से बचने के लिए वह मध्यप्रदेश से सटी सीमा पर पाइप लाइन बिछाने का ठेका लेकर छिपा हुआ था। सूचना मिलने पर साइक्लोनर टीम सब-इंस्पेक्टर कन्हैयालाल,प्रमीत चौहान,हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार,राकेश, अशोक परिहार, जोगाराम व झूमर राम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

सामराऊ कांड में 26 माह रहा जेल में 
कानसिंह कक्षा दसवीं तक पढ़ा है, उसके बाद खेती बाड़ी और ट्रैक्टर चलाने का कार्य किया। वर्ष 2017 में भेड़ गांव में शराब के ठेके की बात को लेकर आरोपी कानसिंह के भांजे भेरू सिंह और हनुमान के बीच बोलचाल हो गई। इसके बाद कान सिंह अपने भांजे के पक्ष में आया तो हनुमान साई ने कानसिंह के साथ मारपीट कर उसका एक पैर तोड़ दिया था। गत 14 जनवरी 2018 को सामराऊ गांव में हनुमान साईं की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हुए सांप्रदायिक उपद्रव ने पूरे मारवाड़ क्षेत्र को हिला कर रख दिया था,जिसे सामराऊ कांड के नाम से जाना जाता है। इस घटना के बाद राजपूत और जाट समाज आमने-सामने हो गए थे। आगजनी की इस भीषण वारदात में पुलिस वाहन,फायर ब्रिगेड सहित दर्जनों दुकानें और घर जलकर खाक हो गए थे। वह लगभग 26 महिने जेल में रहने के बाद कानसिंह को वर्ष 2021 में जमानत मिली।

इंदोलिया नए ट्रैफिक डीसीपी,जैन को भेजा बालोतरा

रिहाई के बाद भी उसके अपराधों का सिलसिला थमा नहीं। उसने बस रूट को लेकर विवाद में शैतान सिंह टेकरा की बस जलाई और पैसे लूटे। इसके बाद सोलर प्लेट और तांबे के तारों की चोरी,डकैती और लूट के कई मामले सामने आए। पुलिस थाना कोलायत,बाप फालोदी सहित कई थानों में उस पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026