2.030 किलो अफीम दूध सहित आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),2.030 किलो अफीम दूध सहित आरोपी गिरफ्तार।कमिश्नरेट की डांगियावास पुलिस ने अफीम दूध की तस्करी पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 2.030 किलो अफीम दूध बरामद हुआ है।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह व पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में सूचना मिली कि एक संदिग्ध शख्स अभी स्लीपर बस से आया है और डांगियावास बाईपास मैन झालामंड हाईवे रोड पर उतरकर जालेली चम्पावता होते हुए अपने घर कानावास का पाना की तरफ जा रहा है। इस पर संदिग्ध शख्स की रेकी कर तलाश की तो संदिग्ध शख्स पैदल अपने घर की ओर जाता मिला।
असंतुलित होकर पत्थर के ब्लॉक से टकराई पिकअप
पुलिस की गाड़ी देखकर उसने भागने की कोशिश लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दस्तयाब किया। तलाशी में उसके पास बैग में 2.030 किलोग्राम अवैध अफीम दूध बरामद हुआ। इस पर मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी सियागों की ढाणी कानावास का पाना निवासी अशोक पुत्र कालुराम उर्फ सोहनराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
जयपुर से खरीद करना बताया
अभियुक्त से अवैध अफीम दूध खरीदकर लाने के संबंध में पूछा तो बताया कि वह जयपुर से खरीदकर लाया है ओर आगे देने के लिए जा रहा था। उक्त अभियुक्त अशोक विश्नोई के अन्य सहयोगी के संबंध में अनुसंधान जारी है।