Doordrishti News Logo

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के बीसीए में प्रथम स्थान

जोधपुर, ऐश्वर्या काॅलेज के पाली कालेज के कम्प्यूटर विज्ञान संकाय के बीसीए पाठ्यक्रम के छात्र निलेश कुमावत को जय नारायण व्यास विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षान्त समारोह में कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेद्वी द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। काॅलेज चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने व महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर निलेश को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे विद्यार्थियों पर महाविद्यालय को सदैव गर्व रहेगा।

पाली काॅलेज निदेशक ताजवीर सिंह ने इस उपलब्धि पर कम्प्यूटर विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों को बधाई दी एवं सराहना करते हुए कहा कि मेहनत एवं अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को सफलता अवश्य मिलती है।

स्वर्ण पदक विजेता निलेश ने इस अवसर पर बताया कि स्वयं की मेहनत के साथ साथ काॅलेज के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन तथा कम्प्यूटर विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए विषेष तौर पर आयोजित करवाई जाने वाली ट्रेनिंग व वर्कशॉप जैसी गतिविधियों से ही ज्ञान प्राप्त कर विश्वविद्याल में प्रथम स्थान प्राप्त हो पाया।

Related posts: