दादर-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का 18 से पालघर स्टेशन पर ठहराव
- आगामी आदेशों तक आवागमन में ट्रेन का दो मिनट होगा ठहराव
जोधपुर(डीडीन्यूज),दादर-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का 18 से पालघर स्टेशन पर ठहराव। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का पालघर स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है।
जोधपुर: जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी में शनिवार से दो एसी डिब्बों की वृद्धि
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर ट्रेन 12490, दादर- बीकानेर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जो 18 मई से दादर से रवाना होगी वह पालघर स्टेशन पर सायं 4.14 बजे आगमन एवं 4.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन 12489,बीकानेर-दादर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट जो 20 मई से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पालघर स्टेशन पर सुबह 11.12 बजे आगमन एवं 11.14 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन का ठहराव प्रायोगिक होगा अन्य स्टेशनों से संचालन समय व ठहराव में कोई परिवर्तन नही किया गया है।