Ranikhet Express will be operated via Merta Road today

जोधपुर: जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी में शनिवार से दो एसी डिब्बों की वृद्धि

जोधपुर(डीडीन्यूज),जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी में शनिवार से दो एसी डिब्बों की वृद्धि। रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर- जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपर फास्ट ट्रेन में शनिवार से दो एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

जोधपुर होकर चलेगी लालकुआं-राजकोट स्पेशल ट्रेन

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 22977/22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर,इंटरसिटी सुपरफास्ट में 17 से 31 मई तक आवागमन में 1 फर्स्ट एसी मय सेकंड एसी व 1 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।