- माइक्रो कंटेनमेंट जोन के साथ डीकंजेस्टेड जोन भी बनाएं
- प्रत्येक जोन में डेकेयर सेन्टर्स प्रारंभ करें
- होम आइसोलेशन का उल्लंघन पाये जाने पर संस्थागत क्वारंटीन की सख्त कार्यवाही करें
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए रेग्यूलेशन, वैक्सीनेशन व ट्रीटमेंट के विशेष प्रयास किये जाने के संबंध में विभिन्न आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इंसीडेंट कमाण्डर्स को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित कर उनमें जीरों मोबिलिटी सुनिश्चित करें। भीड़ एकत्रित होने वाले स्थानों को डीकंजेस्टेड जोन घोषित कर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के प्रभावी प्रयास करें।
जिला कलेक्टर कलेक्ट्रेट सभागार में लगातार 3 घंटे कोविड संक्रमण की स्थिति व इसको नियंत्रित करने के संबंध में आयोजित इंसीडेंट कमाण्डर्स की बैठक में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इसीडेंट कमाण्डर्स की अपने क्षेत्र में कोरोना के एक्टिव केसेज के साथ टेस्टिंग के आकड़ों व उसके रूट लेवल तक पूर्ण पकड़ होनी चाहिए। प्रत्येक जोन में कोविड से होने वाली मृत्यु की डेथ ऑडिट आवश्यक रूप से होनी चाहिए। जिससे कोविड संक्रमण के ट्रेंड को समझते हुए मृत्युदर को नगण्य किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जोन में क्षेत्रवासियों के लिए डेकेयर सेन्टर चलाए जाएं जिससे समीप रहने वाले क्षेत्रवासियों को निकटतम क्षेत्र में ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। बड़े अस्पतालों में अधिक भार भी न पड़े। जिससे एसिम्पटोमटिक, माइल्ड, मोडरेट व गंभीर प्रत्येक श्रेणी के कोविड संक्रमितों को समुचित चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन का उल्लघंन करने वाले संक्रमितों को बोरानाडा स्थित संस्थागत क्वारंटीन सेंन्टर में भेजने की प्रभावी कार्यवाही करें। जिससे ऐसे लोगों से होने वाले संक्रमण को फैलने सें बचाया जा सके।
बैठक में निर्देश दिये गये कि फोकस्ड सैम्पलिंग को बढाएं, सुपर स्प्रेडर श्रेणी में जिन व्यक्तियों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उनकी सैम्पलिंग पर भी विशेष ध्यान दें। प्रत्येक जोन में एंटी कोविड टीम का प्रभावी रूप से गठन कर उन्हें ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कोविड गाइडलाईन की पालना का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध जीरो टारलेंस मोड पर कार्य करवाएं। बैठक में इंसीडेंट कमाण्डर्स ने अपने क्षेत्र के एक्टिव केसेज, सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ इन्द्रजीत यादव, नगर निगम उत्तर के आयुक्त आरएस तोमर, नगर निगम दक्षिण के आयुक्त डाॅ अमित यादव, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी रामचन्द्र गरवा सहित समस्त इंसीडेंट कमाण्डर्स व उनके क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।