Doordrishti News Logo

जोधपुर,शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना शक्ति से कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रूट मार्च का आयोजन किया गया। यह रूट मार्च राजकीय उम्मेद स्टेडियम पुलिस चौकी से रवाना होकर बंबा मोहल्ला, हाथीराम का ओडा, साइकिल मार्केट होते हुए घंटा घर जाकर सम्पन्न हुआ।

Route march taken out by police for cradle of Corona Guideline

इस रूट मार्च में डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव, एडीसीपी भागचंद, एसीपी दरजाराम, उदय मंदिर थाना अधिकारी राजेश यादव, खाडा फलसा थाना अधिकारी दिनेश लखावत, सदर कोतवाली थाना अधिकारी बंसीलाल, सदर बाजार थाना अधिकारी हरीश सोलंकी, रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम, महिला शक्ति टीम तथा पुलिस के जवान शामिल हुए।