लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में सीबीआई टीम की जांच शुरू

-शहर में दो गाड़ियों ने कई स्थानों पर की पड़ताल

जोधपुर(डीडीन्यूज),लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में सीबीआई टीम की जांच शुरू।शहर के लवली कंडार एनकाउंटर मामले को लेकर आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की तरफ से जांच शुरू कर दी गई। टीम ने शहर के उन स्थानों पर पड़ताल शुरू की जहां से लवली कंडारा की कार को आने जाने का मार्ग मिला था।

दिल्ली सीबीआई अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने आज चप्पे चप्पे पर उन स्थानों पर तलाशी ली और पड़ताल आरंभ की है।आज सुबह से ही सीबीआई की दो गाडिय़ां विभिन्न स्थानों से पड़ताल कर रही है। उन स्थानों से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुबह टीम के लोग न्यू कैंपस परिसर के पास एक ठिकाने पर पहुंचे और आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है। पॉलिटेक्नीक कॉलेज परिसर से टीम को कमिश्ररेट पुलिस की तरफ से दो गाडिय़ां उपलब्ध करवाई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि लवली एनका lpउंटर मामले में तत्कालीन रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम एवं अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हो रखा है और इसकी जांच अब सीबीआई की तरफ से की जा रही है। उन पर एनकाउंटर का आरोप लगा हुआ है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।