आफरी में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम
जोधपुर(डीडीन्यूज),भावाअशिप- शुष्क वन अनुसन्धान संस्थान, जोधपुर में मंगलवार को पृथ्वी दिवस-2025 कार्यक्रम का आयोजन आफरी निदेशक डॉ.तरुण कान्त की अध्यक्षता में किया गया।
कार्य्रकम के आरम्भ में निदेशक ने आफरी परिसर में पौधारोपण किया। पृथ्वी दिवस 2025 की थीम अवर पॉवर अवर प्लेनेट विषय पर डॉ. कान्त ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में पृथ्वी दिवस मनाने का इतिहास बताया एवं गैर परम्परागत अक्षय उर्जा क्षेत्र में भारत के बढ़ते योगदान को विस्तृत रूप में प्रस्तुत किया।
उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने के लिए सरकारी नीतियों,कॉर्पोरेट की जिम्मेदारी,सामूहिक सहभागिता एवं अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने देश के वृहत सोलर प्लांट पर एक लघु फिल्म को भी प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में डॉ.संगीता सिंह,समुह समन्व्यक शोध,रमेश बिश्नोई, प्रभागाध्यक्ष,विस्तार प्रभाग,अन्य प्रभागाध्यक्ष,वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह चौहान ने किया।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।