महिला वार्ड का लोकार्पण

जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला वार्ड का लोकार्पण। जिला चिकित्सालय स्वामी प्रभुतानन्द राजकीय जिला चिकित्सालय प्रतापनगर में भामाशाहा गिरधारी सिंह द्वारा द्वितीय तल पर सुसज्जित किये गये महिला वार्ड का लोकार्पण सोमवार को सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने किया।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर से शुरू होगी रेजांगला पराक्रम यात्रा

इस अवसर पर डॉ योगीराज जोशी, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज,जोधपुर के सानिध्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डॉ प्रियंका सिंह प्रमुख चिकित्सा अधिकारी स्वामी प्रभुतानन्द राजकीय जिला चिकित्सालय प्रतापनगर एवं महेन्द्र मेघवाल,शिवकुमार सोनी,वार्ड नंबर 11 के पार्षद अजय जोशी इत्यादि उपस्थित थे।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।