कार बस की मामूली टक्कर के बाद कार सवार ने निकाली रिवाल्वर
- पब्लिक ने की पिटाई
- पुलिस पकड़ कर ले गई
- युवक आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
- पिस्टल के साथ तीन कारतूस भी जब्त
- आरोपी आहोर थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला
जोधपुर(डीडीन्यूज),कार बस की मामूली टक्कर के बाद कार सवार ने निकाली रिवाल्वर।शहर के सरदारपुरा स्थित 5वीं-12वीं रोड के बीच में शनिवार की सुबह कार और बस चालक के बीच में मामूली टक्कर लगने पर पहले विवाद हो गया। फिर विवाद बढऩे के साथ कार सवार युवक तैश में आ गया रिवाल्वर निकाल ली।
इसे भी पढ़ें – जमीन विवाद में बेटा और पोते ने मिलकर वृद्ध मां बाप की हत्या कर डाली
मौके पर जमा हुए लोगों ने कार सवार को पहले पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मिली रिवाल्वर अवैध है। बस चालक ने किसी प्रकार का प्रकरण दर्ज नहीं करवाया है।
सरदारपुरा थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि सुबह पांचवीं- 12वीं रोड के बीच में कार सवार युवक और बस चालक के बीच में मामूली कट लगने पर विवाद हो गया था। जिस पर विवाद बढ़ा और लोग भी एकत्र हो गए थे। कार सवार युवक ने अपने पास रखी रिवाल्वर निकाल ली। मौके पर पहुंंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया।
थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि युवक जालोर जिले के आहोर स्थित कांबा का रहने वाला हुकम सिंह है। जो अपनी बहन से मिलने जोधपुर आया था। बस चालक की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
आरोपी आहोर थाने का हिस्ट्रीशीटर,लोगों को डराने के लिए रखी पिस्टल
थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि आरोपी हुकमसिंह उर्फ हिम्मत सिंह पुत्र जब्बर सिंह आहोर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास,चोरी, मारपीट,आर्म्स एक्ट,एससी/एसटी एक्ट जैसे अनेक प्रकरणों में पूर्व में जेल जा चुका है। वह लोगों को डराने धमकाने के लिए लोडेड पिस्टल अपने साथ रखता था।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।