डिग्गी पर नहाने गया मासूम पानी में डूबा

जोधपुर(डीडीन्यूज),डिग्गी पर नहाने गया मासूम पानी में डूबा। सूरसागर स्थित भूरीबेरी क्षेत्र में पानी की डिग्गी पर नहाने गया एक मासूम गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के पिता की तरफ से सूरसागर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से मौत

पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
सूरसागर पुलिस ने बताया कि मामले में मूलत: जाजीवाल सुमेर बनाड़ हाल रामबाग मालियों के श्मशान के पास रहने वाले राजू पुत्र घेवरराम मेघवाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसका 9 वर्षीय पुत्र सूरज बुधवार को नहाने के लिए पानी डिग्गी होद पर गया था। मगर ज्यादा पानी होने से वह गहरे चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। बाद में पता लगने पर उसे बाहर निकाल अस्पताल लाया गया,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।