दुकान पर बालश्रम करते बालक मुक्त,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),दुकान पर बालश्रम करते बालक मुक्त,केस दर्ज। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट पूर्व प्रभारी सुमन ने शिकारगढ़ क्षेत्र में एक सर्विस सेंटर पर दबिश देकर बालश्रम करने वाले बालक को मुक्त करवा चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द किया।

इसे भी पढ़ें – पिकअप की टक्कर से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

बाद में बालक को सुधार गृह दाखिल करवाया गया। सर्विस सेंटर का संचालन करने वाले महेंद्र प्रजापत के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया गया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।