Doordrishti News Logo

विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी। महामंदिर पुलिस ने बताया कि न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी अजीत सिंह पुत्र नाथू सिंह 13 अप्रेल की रात्रि को स्पाइस रेस्टोरेंट पावटा बी रोड पर आया था, जहां बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। इसी तरह उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में बाबा रामदेव मंदिर के पास राइकाबाग क्षेत्र में रहने वाले पप्पा राम पुत्र झूमरलाल की बाइक रात को घर के आगे से चोरी हो गई।

इसे भी पढ़ें – शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत : बाड़मेर जिले के शिव थानान्तर्गत कोटडा हाल सरस्वती आर्ट एण्ड क्राफ्ट रिको क्षेत्र में रहने वाले हाफिज खान पुत्र इलियास खान की बाइक फैक्ट्री परिसर के बाहर से चोरी हो गई।

पिकअप में गाय डालकर ले गए
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि महादेव नगर नयापुरा चौखा निवासी अमर सिंह पुत्र रामदीन देवासी की गाय चोरी हो गई। 14 अप्रेल की शाम के समय घर के बाहर से उसकी गाय को एक व्यक्ति अपनी पिकअप गाड़ी में डालकर ले गया। इसमें गांगाणा के पप्पू खां को नामजद किया गया है। पीडि़त के किराएदार द्वारा देखे जाने पर उसे जान की धमकी भी दी गई। राजीव गांधी नगर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।