सूने घर में माल नहीं मिलने पर चोरों ने घर मालिक के नाम पत्र छोड़ा

  • परिवार मायरा भरने भोपालगढ़ गया
  • कुछ जेवरात और नगदी चोरी
  • तोड़फोड़ भी

जोधपुर(डीडीन्यूज),सूने घर में माल नहीं मिलने पर चोरों ने घर मालिक के नाम पत्र छोड़ा। शहर के निकट नांदड़ी के तिरूपति नगर में एक सूूने मकान में चोरी हो गई। चोरों को ज्यादा माल हाथ नहीं लगा। परिवार के लोग मायरा कार्यक्रम में भोपालगढ़ गए थे।

इसे भी पढ़िए – स्थापना दिवस अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है-आयुक्त

ज्यादा माल हाथ नहीं लगने पर चोरों ने मकान मालिक के नाम पर पत्र भी छोड़ा। जिसमें किसी तरह की टिप्पणी की गई है। पत्र को पुलिस ने बरामद किया है। घटना को लेकर बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि तिरूपति नगर नांदड़ी निवासी राजूसिंह पुत्र कालूसिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह परिवार सहित बहन का मायरा भरने के लिए भोपालगढ़ रजलानी गांव गया था। इस बीच घर सूना था। 15 अप्रेल की सुबह सात बजे लौटा तो घर के ताले टूटे मिले।

अज्ञात चोरों द्वारा घर में बेजा तोडफ़ोड़ करने के साथ वहां से उसकी माताजी के कानों के टोप्स, गुजरात से आई बहन की पायल की जोड़ी और 14 हजार रुपए,अलमारी में रखे 15-20 हजार रुपए आदि ले गए। जाते हुए चोरों ने घर में काफी नुकसान भी किया। तोडफ़ोड़ की गई।

चोरों ने एक पत्र भी उसके नाम पर लिख कर छोड़ रखा था। परिवार के लोग ज्यादातर ज्वैलरी मायरा कार्यक्रम में लेकर चले गए थे। ऐसे में ज्यादा आभूषण घर पर नहीं थे और कुछ ही सामान था।घर में चोरी की सूचना पर बनाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। फिलहाल केस दर्ज किया गया है। चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।