सामूहिक गणगौर पूजन में तीजणियों ने निकाली जल यात्रा

श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर का सामूहिक गणगौर पूजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),सामूहिक गणगौर पूजन में तीजणियों ने निकाली जल यात्रा। श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर के सामूहिक गणगौर पूजन के तहत सोमवार को तीजणयों ने जलयात्रा निकाली। समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि सूर्यनगरी में मनाया जाने वाला अनूठा त्योहार धींगा गवर पूजने वाली तीजणीयों द्वारा सोमवार शाम रानीसर से जल भर कर गवरल मां को अर्पण किया।

इसे भी पढ़ें – रिश्तेदारों और परिचितों से बैंक खाता लेकर करते थे बड़ी ठगी

लाल रंग की चुनरी की साड़ी में सिर से पैर तक श्रृंगार करके समूह के रूप में गणगौर गीत गाते हुए तीजणीयां रंग बिरंगे साफे धारण कर हाथों में छड़ी लेकर गाजे- बाजे के साथ पुष्प,तुर्रा,कीलंगी और नीम की टहनियों से सुसज्जित स्टील की कलात्मक लोटियों में जल लेकर आई।

इस अवसर पर नैवेद्या बोहरा और नैतल व्यास गवर-ईसर का स्वांग रच कर साथ-साथ चल रही थी। रास्ते में अनेक जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।महिला मंडल की विमलेश घोष, अभिलाषा बोहरा, प्रिया रितेश शर्मा,वीणा जोशी, सुनिता त्रिवेदी, अन्नपूर्णा त्रिवेदी, आरती व्यास,अरुणा दवे,विनिता बोहरा,संतोष मनावत,शकुंतला शर्मा,चेतना व्यास,विनिता जोशी,अलका ओझा, नयना दवे,सुधा व्यास आदि व्यवस्थाओं में लगे हुए थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।