कंपनी के गोदाम से 18 लाख की बैटरियां खुर्दबुर्द
कीपर पर गबन का आरोप
जोधपुर(डीडीन्यूज),कंपनी के गोदाम से 18 लाख की बैटरियां खुर्दबुर्द।निजी कंपनी के गोदाम से 18 लाख की बैटरियां खुर्दबुर्द हो गई। स्टोर संभालने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस में कंपनी प्रतिनिधि ने संदेह जाहिर करते हुए रिपोर्ट दी है।गोदाम से चार हजार बैटरियां ऑडिट में नहीं मिली हैं। आशंका है काफी समय यह कारस्तानी चली आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें – सरकारी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि जयपुर के झोटवाड़ा स्थित पंचरत्न अपार्टमेंट मान सरोवर कॉलोनी निवासी अमित कुमार जैन पुत्र महेन्द्र कुमार जैन ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि बासनी प्रथम चरण में स्थित उसके कंपनी के गोदाम के स्टॉक का मूल्याकन किया गया तो वहां पर इंचार्ज ने लगभग सभी प्रकार की 4400 बैटरियां कम पाई गई। जिसका अनुमानित मूल्य करीब अठारह लाख रुपए है।
गोदाम पर स्टोर कीपर के रूप में राकेश नाम का शख्स लगा हुआ है। उससे इस बारे में बात की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इससे उस पर संदेह गहराया। संदेह है कि उसने मिलीभगत से उक्त बैटरियों को खुर्दबुर्द किया है।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।