सरकारी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी

कई गावों की सप्लाई बाधित

जोधपुर(डीडीन्यूज),सरकारी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी।निकटवर्ती बोरानाडा के बुझावड़ फांटा-उम्मेद सागर से निकल रही पेयजल लाइन को एक शख्स ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पानी चोरी करने से पाइप लाइन से जुड़े 12 गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित हो गई। जलदाय विभाग की तरफ से नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

इसे भी पढ़िए – मजदूरी के लिए जा रहे युवक को कार ने मारी टक्कर,मौत

मामले में राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग डोली निवासी नरेन्द्रपाल सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अबरिया इस्लामिया महा विद्यालय पत्रकार कालोनी के पास कालू खान ने उम्मेद सागर-बुझावड़ फांटा जाने वाली पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया और मुख्य लाइन से 1 इंच अवैध जल कनेक्शन लेकर पानी की चोरी की। इस अवैध लाइन से 12 गांवों के पानी की सप्लाई को बाधित किया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।