नए सदस्य आईआईटी के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे-निदेशक

निदेशक ने किया आईआईटी में चार प्रशासनिक नियुक्तियों का स्वागत

जोधपुर(डीडीन्यूज)नए सदस्य आईआईटी के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे-निदेशक। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में आज आयोजित अधिष्ठाता की बैठक में चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों की महत्वपूर्ण नेतृत्व पदों पर नियुक्ति पर स्वागत किया। ये सदस्य संस्थान की शैक्षणिक,अवसंरचनात्मक और वैश्विक पहुँच की पहल को और आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल ने नवनियुक्त चारों सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें एक प्रतीकात्मक पौधा भेंट किया।

इसे भी पढ़िएगा – प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई के क्राउन प्रिंस से मुलाक़ात कर चेतक की प्रतिमा भेंट की

इस अवसर पर निदेशक प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि यह नियुक्ति विकास,स्थिरता और नई शुरुआत को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम के सदस्य दूरदर्शी नेतृत्व और सहयोगी प्रयासों के माध्यम से भाप्रौसं जोधपुर के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन रणनीतिक नियुक्तियों के साथ, भाप्रौसं जोधपुर ने अकादमिक उत्कृष्टता,वैश्विक पहुंच,डिजिटल परिवर्तन और बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है,जो भारत और उसके बाहर उच्च शिक्षा और नवाचार का अग्रणी संस्थान बनने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप है।

इनकी हुई नियुक्ति

प्रो.भबानी कुमार सतपथी
सामग्री और धातुकर्म अभियांत्रिकी विभाग के आचार्य,भाप्रौसं जोधपुर के उप निदेशक के रूप में सम्मिलित हुए हैं। एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और प्रशासक,प्रो.सतपथी अपने साथ अकादमिक प्रशासन,अनुसंधान नेतृत्व और अंतःविषय समन्वय में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं। उप निदेशक के रूप में वे संस्थान के समग्र शैक्षणिक और प्रशासनिक कामकाज में सहायता करेंगे और नीति निर्माण और संस्थागत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

डॉ.अंकुर गुप्ता
यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग में सह आचार्य डॉ.गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय संबंध (डीओआईआर) का डीन नियुक्त किया गया है। इस भूमिका में डॉ.गुप्ता रणनीतिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, अकादमिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों और विदेशी विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के साथ साझेदारी के माध्यम से भाप्रौसं जोधपुर के वैश्विक पदचिह्न का विस्तार करने के लिए जिम्मेदार होंगे। उनके नेतृत्व से विश्व शैक्षणिक मंच पर संस्थान की दृश्यता बढ़ने की उम्मीद है।

डॉ.आशीष माथुर
विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में सह आचार्य डॉ.माथुर ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटोमेशन (डीडीआईए) के अधिष्ठाता के रूप में कार्यभार संभाला है। डिजिटल सिस्टम और ऑटोमेशन में गहरी विशेषज्ञता के साथ डॉ.माथुर परिचालन दक्षता और डेटा-संचालित निर्णय लेने को बढ़ाने के लिए कैंपस वाइड डिजिटल गवर्नेंस,आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर,साइबर सुरक्षा और संस्थागत प्रक्रियाओं के स्वचालन को मजबूत करने की पहल का नेतृत्व करेंगे।

मेजर जनरल संजय रिहानी (सेवानिवृत्त)
भाप्रौसं जोधपुर में सलाहकार(अवसंरचना) के रूप में सम्मिलित हुए हैं। भारतीय सेना में बुनियादी ढांचे के विकास और प्रबंधन में दशकों के अनुभव वाले एक अनुभवी व अग्रसर व्यक्तित्व मेजर जनरल रिहानी भाप्रौसं जोधपुर के बढ़ते शैक्षणिक और अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे की योजना बनाने, विकास करने और रखरखाव में संस्थान का मार्गदर्शन करेंगे।

विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025