मेडिकल कॉलेज में एक और देहदान
देहदान से दिया समाज को संदेश
जोधपुर(डीडीन्यूज),मेडिकल कॉलेज में एक और देहदान। शहर के मेडिकल कॉलेज में आज एक और देहदान हुआ। समाज सेवी भोमाराम के निधन के बाद परिवार के लोगों ने उनकी देह को मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द किया।
इसे भी पढ़ें – जीनगर समाज के प्रथम सामूहिक विवाह समारोह के पोस्टर का विमोचन
वीर दुर्गादास कॉलोनी मसूरिया निवासी स्व.भोमाराम परिहार पुत्र हरदान परिहार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया था। आज उनके परिवार के लोगों ने देह को मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया।स्व.भोमाराम परिहार के दोनों पुत्र विजेश परिहार, चंद्रप्रकाश परिहार और परिवार के सभी सदस्यों की संपूर्ण स्वीकृति से देहदान हुआ।
भोमाराम परिहार के बड़े पुत्र विजेश परिहार ने बताया कि देहदान एवं समाज सेवा की प्रेरणा उन्हें उनके पिताजी से मिली। उनके पिता की प्रबल इच्छा थी कि उनके देह का उपयोग छात्रों के प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया जाए।मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ.सुषमा कटारिया ने बताया कि इस प्रकार देहदान न केवल मेडिकल छात्रों के प्रायोगिक ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को अंगदान भी करता है।
देहदान के माध्यम से एक व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद भी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन दान दे सकता है। यह परोपकार का सबसे उच्च स्तर है जो मानवीय करुणा और नि:स्वार्थता को दर्शाता है। हर देहदान एक नए जीवन की उम्मीद जगाता है।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।