Doordrishti News Logo

एमपीसी व आईएफडब्ल्यूजे मिलकर करेंगे पत्रकारों की समस्याओं का समाधान

  • इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप जोशी का अभिनंदन
  • पत्रकारों ने एकजुट होकर संघर्ष का लिया संकल्प
  • मारवाड़ प्रेस क्लब व इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का होगा एमओयू

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमपीसी व आईएफडब्ल्यूजे मिलकर करेंगे पत्रकारों की समस्याओं का समाधान। राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब ने राजस्थान के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राजस्थान के सभी पत्रकार संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत जोधपुर से मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के साथ मिलकर कर किया जाएगा। मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने इसकी घोषणा की है। दोनों संगठनों के बीच एमओयू करने के साथ कार्य शुरू किया जाएगा।

इसे भी पढ़िएगा – रविवार से रोजाना चलेगी जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन

मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने वाले इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह से हुई चर्चा के बाद ये निर्णय लिया गया। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जोधपुर इकाई के नए अध्यक्ष के रूप में पत्रकार प्रदीप जोशी की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा एक अभिनंदन समारोह मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में समाजसेवी नंदकिशोर शाह,राजेश पंवार और कमल भावनानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इस अवसर पर मारवाड़ प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास,संयुक्त सचिव मनोज गिरी,कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार,माधव सिंह और जितेंद्र दवे के अलावा मारवाड़ प्रेस क्लब के जोधपुर शहर सचिव मोहित हेड़ा, पत्रकार योगेश दवे,अफरोज खान, लक्ष्मण मोतीवाल,मो.साजिद,प्रदीप दवे,लक्षित दवे,शेख रईस अहमद, दीपक निर्वाण,सुनील कुमार,भूपेंद्र बिश्नोई,अरविंद राजपुरोहित और हर्षित जोशी ने भी प्रदीप जोशी का अभिनंदन किया।

मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह के साथ हुई चर्चा के आधार पर पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी संगठनों को आपस में एक छत के नीचे आ कर करने की घोषणा की। यह पहल मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से की गई है,केवल इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ही नहीं,बल्कि अन्य पत्रकार संगठनों के साथ भी आपसी समन्वय स्थापित करने के बाद सामूहिक रूप से प्रयास करेंगे तो पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही मांगो का समाधान हो पाएगा।

पत्रकार संगठन अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन सभी पत्रकार संगठन का उद्देश्य पत्रकारों की समस्याओं के समाधान करना ही होता है,शुरुआत इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट के साथ हो चुकी है शीघ्र ही इस संबंध में एमओ यू करके कार्य भी शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की जोधपुर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने विश्वास दिलाया कि वे आईएफडब्ल्यूजे के माध्यम से हमेशा पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए कोशिश करेंगे और अब यह एक नई शुरुआत नए संकल्प के साथ मारवाड़ प्रेस क्लब के साथ हो रही है,पूरी पूरी उम्मीद है कि दोनों संगठन मिलकर पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के प्रयास करेंगे तो परिणाम भी सकारात्मक ही आएंगे।

मारवाड़ प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास,संयुक्त सचिव मनोजगिरी और कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार ने भी विश्वास व्यक्त किया है कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए एक जुटता से स्पीड बढ़ाकर काम करने की जरूरत है। यदि तमाम संगठन आपस में एक होकर मजबूती से पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करते हैं तो कभी कोई समस्या ही नहीं रहेगी।

समाज सेवी नंदकिशोर शाह,राजेश पंवार और कमल भावनानी ने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि वे पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा शुरू से समर्पित रहे हैं और आगे भी साथ खड़े नजर आएंगे। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जब मीडिया की इतनी बेहतरीन पकड़ निष्पक्ष समाचारों के जरिए सरकारों पर है उसके बाद भी पत्रकारों की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं होना चिंता का विषय है।

Related posts: