जयपुर इंटरसिटी का खातीपुरा तक अस्थाई विस्तार,मालाणी का मार्ग बदला
जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित
जोधपुर(डीडीन्यूज)जयपुर इंटरसिटी का खातीपुरा तक अस्थाई विस्तार, मालाणी का मार्ग बदला। जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण जोधपुर से चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसके तहत जहां जोधपुर- जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपर फास्ट ट्रेन का आवागमन में 33 ट्रिप के लिए खातीपुरा स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। बाड़मेर- दिल्ली-बाड़मेर मालाणी एक्सप्रेस को 28 अप्रेल तक 13 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज चलेगी
जोधपुर डीआरएम ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते ट्रेन 22978,जोधपुर- जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट का सोमवार से 1 मई तक 33 ट्रिप के लिए (मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर) खातीपुरा स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। इसी प्रकार ट्रेन 22977, जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपर फास्ट का 30 अप्रेल तक (बुधवार व शनिवार को छोड़कर) खातीपुरा स्टेशन से संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन का जयपुर व जोधपुर से संचालन समय में कोई परिवर्तन नही किया गया है।
तेरह ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी मालाणी एक्सप्रेस
पुनर्विकास कार्य के कारण ट्रेन 20487/20488,बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर मालाणी सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) बाड़मेर से 17 मार्च से 28 अप्रेल और दिल्ली से 18 मार्च से 29 अप्रेल तक कुल 13 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी जिसके तहत ट्रेन जयपुर-अलवर होकर नही जाएगी।मालाणी सुपरफास्ट आवागमन में अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर- अलवर-रेवाड़ी की बजाय परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जाएगी तथा परिवर्तित मार्ग में ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर,नीमका थाना,नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।