Doordrishti News Logo

कार और बाइक चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),कार और बाइक चोरी। शहर में गत दो दिनों में अलग अलग स्थानों से वाहन चोरों ने एक कार और चार बाइक्स को चुराया। संंबंधित थानों में इस बाबत रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़ें – ट्रैवल कार्यालय पर तोड़फ़ोड़ व कब्जे का प्रयास करने वाले सात गिरफ्तार

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि अजीत नगर झंवर निवासी मनीष पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपनी कार लेकर श्याम नगर बोरानाडा आया था। जहां एक स्थान पर कार खड़ी थी। बाद में यह कार अपने स्थान पर नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि कार का पता लगाया जा रहा है।

चार बाइक्स चोरी :-
गांगाणा बोरानाडा निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र किशन कुमार ने रातानाडा पुलिस को बताया कि उसकी बाइक रातानाडा में मेडिकल दुकान के बाहर से चोरी हो गई। दूसरी तरफ उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि प्रतापनगर सदर थाने के पीछे रहने वाले कपिल पुत्र मनोहर चौहान ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी बाइक लेकर रोडवेज बस स्टेण्ड पर आया था। जहां से अज्ञात शख्स उसकी बाइक चुरा ले गया।

इधर शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि सुभाष चौक नई लोको कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार पुत्र गोकूल चंद्र की बाइक एमडीएम अस्पताल से चोरी हो गई। महामंदिर पुलिस ने बताया कि माणक चौक सदर कोतवाली निवासी राजेश पुत्र सोहनलाल माहेश्वरी की बाइक खेतानाडी माहेश्वरी भवन के पास से चोरी हो गई।