कब्बडी प्रतियोगिता के क्वाटर व सेमीफाईनल में हुए रोमांचक मुकाबले
जोधपुर(डीडीन्यूज),कब्बडी प्रतियोगिता के क्वाटर व सेमीफाईनल में हुए रोमांचक मुकाबले। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन,जोधपुर के तत्वावधान में अधिवक्ताओं की कब्बडी प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वाटर फाईनल व सेमी फाईनल मैंच हुए। महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि अधिवक्ताओं की तीन दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 मार्च को उच्च न्यायालय के हेटिरेज परिसर में सांय 4 बजे सांय 8 बजे तक किया जा रहा है,जिसमें मंगलवार को क्वाटर फाईनल एवं सेमी फाईनल मैंचो का आयोजन हुआ।
इसे भी पढ़िएगा – आयुर्वेद विश्वविद्यालय व केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के मध्य एमओयू
प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक ओम चाहर ने बताया कि आज कब्बडी प्रतियोगिता के चार क्वाटर फाईनल एवं दो सेमी फाईनल मैंच खेले गए। पहला क्वाटर फाईनल जेएसम बनाम भीम एकादश के मध्य खेला जिसमें जेएसएम विजयी रहा। दूसरा क्वाटर फाईनल जय श्रीराम एवं युथ क्बल के मध्य हुआ जिसमें युथ क्बल विजेता रही। तीसरा क्वाटर फाईनल मैच 29 नवयुवक मंडल बनाम पुरी एकादश के मध्य खेला गया जिसमें 29 नवयुवक मंडल ने जीत दर्ज की। चौथा मैंच गौदारा वारिर्यस बनाम श्याम एकादश के मध्य हुआ जिसमे गौदारा वारियर्स विजेता रही।
क्वाटर फाईनल के पश्चात सेमीफाईनल के पहले मुकाबले में रोमाचंक मैंच में नवयुवक मंडल ने युथ क्लब को हराया तथा दूसरे सेमीफाईनल में गौदरा वारियर्स ने जेएसएम टीम को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। आज के मैच के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग एवं विशिष्ठ अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर अजय शर्मा तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र चौधरी तथा अन्य न्यायिक अधिकारियों ने टॉस करके मैंचों का शुभारम्भ किया।
बुधवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले जायेगें, जिसमें महिला अधिवक्ताओं की कब्बडी टीम बालाजी की पल्टन तथा सॉई कृपा टीम के मध्य व पुरूष अधिवक्ताओं की कब्बडी की टीमों का फाईनल मैच खेले जाएंगे जो गौदारा वारियर्स बनाम 29 नवयुवक मंडल के मध्य होगा। फाईनल के पश्चात विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
आज के मैच के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि का एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड,सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित एवं कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी व मुख्य संयोजक ओम चाहर ने साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। एसोसियेशन की ओर से स्मृतिचिन्ह भेट किये गए।
अधिवक्ताओं का होली स्नेह मिलन बुधवार को
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन जोधपुर के तत्वावधान में अधिवक्ताओं का होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम बुधवार को एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन में आयोजित किया जायेगा। एसोसियेशन महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि अधिवक्ताओं का होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम का आयोजन उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में सायं 4.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में फूलों व अबीर गुलाल से होली खेलकर होली स्नेह मिलन मनाया जायेगा। कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश,अधिनस्थ न्यायालयों के न्यायिक अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया करेगें।