वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ पत्रकार मनाएंगे होली
- प्रदेश में पत्रकारों का जोधपुर में दूसरा नवाचार
- 12 मार्च को आस्था वृद्ध आश्रम के वरिष्ठ नागरिकों के संग पत्रकार परिवार,जनप्रतिनिधि, राजनेता, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी करेंगे शिरकत
- न्यायाधीश,अधिवक्ता व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी करेंगे शिरकत
जोधपुर(डीडीन्यूज),वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ पत्रकार मनाएंगे होली। जोधपुर के आस्था वृद्ध आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सेवा भाव व राजस्थान में होली का त्योहार लीक से हटकर मनाने के उद्देश्य से पिछली बार की तरह इस साल भी मारवाड़ प्रेस क्लब के पत्रकार जोधपुर के पाल रोड खेमे के कुआं स्थित आस्था वृद्ध आश्रम में वृद्ध जन की सेवा करते हुए होली का पर्व बड़े ही प्रेम और सौहार्द के साथ मिलकर मनाएंगे। आस्था वृद्ध आश्रम के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार अपनी पूरी टीम के साथ इस आयोजन को लेकर सहयोग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज का फाग महोत्सव सम्पन्न
मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि राजस्थान के इतिहास में जोधपुर के पत्रकारों द्वारा यह दूसरा नवाचार है, जब होली पर वृद्ध जन के साथ राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा होली की खुशियां बांटी जा रही हैं। गत वर्ष जोधाणा वृद्ध आश्रम में होली का त्योहार वृद्ध जन के साथ मनाया गया था, इस बार आस्था वृद्ध आश्रम के 80 से ज्यादा वृद्ध जन के साथ होली का त्यौहार सेवा करके मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। होली के इस आयोजन को अनूठा बनाने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद,उपाध्यक्ष सुनील दत्त,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, संयुक्त सचिव गिरीश दाधीच,मनोज गिरी, कार्यकारिणी सदस्य माधव सिंह व जितेंद्र दवे तथा मारवाड़ प्रेस क्लब अध्यक्ष आरएस थापा,सचिव मोहित हेड़ा,ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश खटनावलिया और सचिव सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित अपनी पूरी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से जुट हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पत्रकार परिवारों के अलावा जनप्रतिनिधि,राजनेता,पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, न्यायाधीशो,अधिवक्ताओं के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। विभिन्न पत्रकार संगठनों के अलावा जोधपुर के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी और समाजसेवी भी शिरकत करेंगे। राजस्थान के लोक कलाकारों,लोक नृतकों,लोक गायकों,जादूगरों और टेलीविजन और फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार भी इस कार्यक्रम में जुटेंगे।