क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज का फाग महोत्सव सम्पन्न
- रणछोड़दास मन्दिर में समाज की महिलाओं ने धूमधाम ने मनाया फाग उत्सव
- समाज के कार्यक्रमों को रखेंगे प्लास्टिक मुक्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज का फाग महोत्सव सम्पन्न। क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज के तत्चाधान में राज रणछोड़दास मन्दिर में फाग महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर दिव्या उज्जैन एन्ड ग्रुप ने फागुन के गीत और भजन सुनाए।
इसे भी पढ़ें – विश्वेश्वर महादेव मंदिर में मनाया फागोत्सव
समाज की महिला एवं पदाधिकारियों ने ठाकुरजी के संग पुष्प होली खेली एवं एक-दूसरे पर गुलाल व अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।अध्यक्ष गौरव खटौड़ ने बताया कि लम्बे समय बाद हो रहे इस कार्यक्रम में समाज की ओर से महिलाओं के लिये रणछोड़दास मन्दिर में पहली बार फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में समाज द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए भविष्य में समाज के सभी कार्यक्रम को प्लास्टिक मुक्त रखने की शपथ ली गई। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने भजन मण्डली का दुपटा ओढाकर स्वागत किया। संचालन पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद कुमावत ने किया।
गजेन्द्र अनावड़िया ने बताया कि फाग महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कमलकिशोर गमेरिया, सुनील गमेरिया,जितेन्द्र निमिवाल, प्रकाश निमिवाल,नवीन निमिवाल, नन्दकिशोर निमिवाल,मनीष अनावड़िया,हितेश अनावड़िया, कुशाल देवतवाल,गजेन्द्र कुमावत ने व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर जसवंत गमेरिया,प्रवीण देवतवाल, त्रिलोक देवतवाल,सोन्टू खटौड़, विष्णु खटौड़,देवीलाल देवतवाल, पवन गमेरिया,सागर गमेरिया, लीलावती देवतवाल,वन्दना,कंचन देवतवाल,लक्ष्मी गमेरिया,विजय खटौड,हरिता गमेरिया,सूरज देवी गमेरिया,पूजा नीमिवाल,अरूणा निमिवाल,मनीषा गमेरिया,मधु गमेरिया,लक्ष्मी गमेरिया,चित्र गमेरिया,सावित्री निमिवाल,कीर्ति खटौड़,भावना खटौड,दर्शिता खटौड,विद्यादेवी,पुष्पा अनावड़िया, आरती अनावड़िया,जसोदा अनावड़िया,ललिता डुंगरवाल,आशा देवतवाल,प्रेमलता देवतवाल, रानी देवतवाल,सीता देवी खटौड़,पूजा खटौड़,दीपक अनावड़िया, रोहित अनावड़िया,लक्की देवतवाल, रूद्धआदित्य देवतवाल, दुर्गेश,कृष्णा अडानिणा,माधो,सुनील देवतवाल, कैलाश अनावड़िया व समाज की महिलाओं के साथ स्थानीय महिलाओं ने भी भाग लिया।