एमडीएम तथा एमजीएच अस्पताल में यूनिटों का पुनर्गठन

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएम तथा एमजीएच अस्पताल में यूनिटों का पुनर्गठन। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा नियंत्रक डॉ.बीएस जोधा के निर्देशानुसार जर्नल सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ गणपत सिंह चौधरी ने एमडीएम तथा एमजीएच अस्पताल में यूनिटों का पुनर्गठन किया है। पूर्व की भांति मथुरादास माथुर अस्पताल तथा महात्मा गांधी अस्पताल में 3-3 यूनिट कार्य करेगी।

 इसे भी पढ़ें – पुरोहित जेडआरयूसीसी के सदस्य मनोनीत

मथुरादास माथुर अस्पताल में ये होंगी यूनिटें
यूनिट बी-एमडीएम अस्पताल में यूनिट बी के प्रभारी वरिष्ठ आचार्य डॉ भारती सारस्वत तथा अन्य सहायक आचार्य डॉ महेन्द्र कुमार राठी, सहायक आचार्य डॉ अमिता जैसवाल,सहायक आचार्य डॉ श्रीराम होंगे। इस यूनिट की ओपीडी सोमवार तथा गुरुवार को होगी।

यूनिट सी-एमडीएम अस्पताल में यूनिट सी के प्रभारी वरिष्ठ आचार्य डॉ गणपत सिंह तथा अन्य सहायक आचार्य डॉ अंशुल माथुर,सहायक आचार्य डॉ थानाराम,चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंदोरा, चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मण देथा आदि होंगे। इस यूनिट की ओपीडी मंगलवार तथा शुक्रवार को होगी।

यूनिट ई-एमडीएम अस्पताल में यूनिट ई के प्रभारी आचार्य डॉ दिनेश दत्त शर्मा तथा अन्य सहायक आचार्य डॉ परंग आसेरी, सहायक आचार्य डॉ क्षेत्रपाल डाबी होंगे। इस यूनिट की ओपीडी बुधवार तथा शनिवार को होगी।

महात्मा गांधी अस्पताल में होंगी ये यूनिटे
यूनिट ए-एमजीएच अस्पताल में यूनिट ए के प्रभारी वरिष्ठ आचार्य डॉ एसएस राठौड तथा अन्य आचार्य डॉ महेन्द्र चौधरी,सहायक आचार्य डॉ सूरसिंह,चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश गुप्ता होंगे। इस यूनिट की ओपीडी सोमवार तथा गुरुवार को होगी।

यूनिट डी-एमजीएच अस्पताल में यूनिट डी में प्रभारी सह आचार्य डॉ विजय वर्मा तथा अन्य सहायक आचार्य डॉ अवधेश शर्मा व सहायक आचार्य डॉ राम धायल होंगे। इस यूनिट की ओपीडी मंगलवार तथा शुक्रवार होंगी।

यूनिट एफ-एमजीएच अस्पताल में यूनिट एफ के प्रभारी सह आचार्य डॉ ललित किशोर तथा अन्य सहायक आचार्य डॉ लखन पुरोहित व चिकित्सा अधिकारी डॉ सोहन लाल होंगे। इस यूनिट की ओपीडी बुधवार व शनिवार को होगी।