राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे

एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ आनर

जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार सुबह जोधपुर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें – आफरी में प्रशासनिक कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरु

राज्यपाल के जोधपुर एयर पोर्ट पहुंचने पर संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह,आईजी (रेंज) विकास कुमार,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह,डीपीसी पूर्व आलोक श्रीवास्तव सहित अधिकारियों ने की अगवानी की।

राज्यपाल को एयरपोर्ट पर गार्डआफ ऑनर दिया गया। यहां से वे सीधे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के लिए रवाना हो गए। जहां राज्यपाल बागड़े जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 1.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे,जहां उनका दोपहर भोज एवं विश्राम निर्धारित रहेगा तथा सांय 4.30 बजे से 6 बजे तक कार्यक्रम रिज़र्व रहेगा।

राज्यपाल शाम 7.50 बजे उम्मेद भवन पैलेस के लिए प्रस्थान करेंगे जहां बागडे स्थानीय कार्यक्रम विवाह समारोह में भाग लेंगे तथा रात्रि 8.30 बजे वे पुनः सर्किट हाउस पहुंचकर और रात्रि विश्राम जोधपुर सर्किट हाउस ही करेंगे। शुक्रवार 7 मार्च को प्रातः 8.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 8.30 बजे राज्य विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।