मुनव्वर बने जार के जिला अध्यक्ष

गुरूदत्त अवस्थी जिला संयोजक,मिश्रीलाल महासचिव व इसरानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत

जोधपुर(डीडीन्यूज),मुनव्वर बने जार के जिला अध्यक्ष। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)की वर्ष 2025 की पहली बैठक रविवार को पावटा स्थित महर्षि दधीचि उद्यान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इसे भी पढ़ें – दो दिन में सात स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज

बैठक में जिला चुनाव संयोजक गुरूदत्त अवस्थी ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी,संयोजक राकेश कुमार शर्मा,महासचिव सुरेश पारीक एवं प्रदेश संगठन मंत्री भंवर सिंह कछवाहा की अनुशंषा तथा जोधपुर इकाई के सदस्यों की सहमति से जार की जोधपुर जिला इकाई की घोषणा की। नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार गुरूदत्त अवस्थी को नव सृजित पद जिला संयोजक, सैयद मुनव्वर अली को जिला अध्यक्ष व मिश्रीलाल पंवार को दुबारा महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसके अलावा केडी इसरानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजेश शर्मा व मुकेश श्रीमाली को उपाध्यक्ष,महेश खेतानी को सचिव,गोपाल सिंह राठौड़ को कोषाध्यक्ष,अनिल पारीक को संगठन मंत्री,विष्णुचन्द्र प्रजापति को सांस्कृक्तिक सचिव,कवि दिनेश सिंदल व सत्येन व्यास को कार्यक्रम संयोजक एवं दानिश अली को विधि सलाहकार के पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई।

नई टीम में बतौर कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम डी.रामावत,रंजन दैया,रामजी व्यास,अरुण माथुर, अश्विनी व्यास,यश पारीक,बहादुर सिंह चौहान,घनश्याम भारती, महावीर शर्मा,हरिप्रकाश माथुर एवं गुलाम मोहम्मद को शामिल किया गया है। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम चतुर्वेदी,जिला संयोजक गुरूदत्त अवस्थी,जिला अध्यक्ष सैयद मुनब्बर अली व महासचिव मिश्रीलाल पंवार ने पत्रकार हितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त किये।

बैठक में मनोज बोहरा,विनोद पारीक,राजकुमार शर्मा,चेतन चौहान,शम्मी उल्लाह खान, शिवनारायण शर्मा,कालूराम प्रजापत,लालचन्द प्रजापत,प्रिंस गोस्वामी व मुकेश टाक आदि सदस्य मौजूद थे।