दो दिन में सात स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो दिन में सात स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज। शहर में वाहन चोरों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दो दिनों में सात स्थानों से गाडिय़ां चोरी के प्रकरण पुलिस मेें दर्ज हुए है।

इसे भी पढ़ें – कमिश्ररेट पुलिस का वार्षिक निरीक्षण 6 मार्च को

भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि रैगरों का मोहल्ला बालरवा हाल सफाई कर्मचारी भगत की कोठी पीली टंकी नगर निगम कार्यालय में तैनात मुरली मनोहर पुत्र पदमाराम की तरफ से बाइक चोरी की रिपोर्ट दी गई। उसकी बाइक कार्यालय के निकट से चोरी हो गई।

इसी तरह नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी निवासी स्वरूप सिंह पुत्र कानसिंह की बाइक उसके घर के बाहर से अज्ञात शख्स चुरा ले गया। इधर महामंदिर बीजेएस कॉलोनी गली नंबर 29 निवासी लक्ष्मण राम की बाइक पावटा जिला अस्पताल के पास से चोरी हो गई। उसने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी। बाड़मेर के अबड़ासर हाल सुरपुरा बांध के पास में किराए पर रहने वाले मंजूर अली की बाइक सुरपुरा क्षेत्र से चोरी हो गई।

सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में 9 वीं बी रोड सरदारपुरा निवासी ललित कुमार ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उसके घर के बाहर से बाइक चुरा ले गया। जबकि प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: सवाईमाधोपुर हाल वायु विहार झालामंड निवासी हरिकेश गुर्जर अपनी बाइक लेकर एक सिनेमा हॉल के पास बैंक आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

इधर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में थोरियो की ढाणी पाल बालाजी मंदिर के पास रहने वाले त्रिलोक प्रजापत की बाइक निजी स्कूल के निकट से चोरी हो गई।