एरिया डोमिनेशन में पकड़े संदिग्ध लोग व मादक पदार्थ गाड़ियां सीज
- कमिश्ररेट पुलिस का मिशन संकल्प
- ड्रोन से सर्वे व डॉग स्क्वॉड की मदद से एनडीपीएस एक्ट में सक्रिय व चालानशुदा अपराधियों को पकड़ा
जोधपुर(डीडीन्यूज),एरिया डोमिनेशन में पकड़े संदिग्ध लोग व मादक पदार्थ गाड़ियां सीज। कमिश्नरेट पुलिस ने मिशन संकल्प के तहत एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। मादक पदार्थ,संदिग्ध लोग, वारंटी और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ भी की गई है।
यह भी पढ़िए – 284 संदिग्ध वाहन चैक किए गए, राजकोप ऐप पर 44 संदिग्धों का पर्चा बी भरा
अभियान कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में देवनगर,राजीव गांधी नगर एवं प्रतापनगर थाना क्षेत्र में चलाया गया। पुलिस ने संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के साथ मादक पदार्थ भी जब्त किए है। पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन करते हुए सुबह छह बजे से दस बजे तक यह अभियान जारी रहा।
पुलिस आयुक्त राजेेंद्रसिंह के दिशा निर्देश पर मिशन संकल्प के तहत एरिया डोमिनेशन के तहत डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज के सुपरविजन में एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज, एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा के नेतृत्व में वृत प्रतापनगर में मादक पदार्थ,वारंटी,स्थाई वारंटी एवं संदिग्ध लोगों की तलाश की गई। पुलिस ने सुबह छह बजे से अलग अलग टीमों का गठन करते हुए वृत क्षेत्र प्रतापनगर में सर्च अभियान चलाया। आबकारी के प्रकरण दर्ज किए जाने के साथ गाडिय़ों की सीज कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई की गई
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज ने बताया कि जिला पुलिस जोधपुर पश्चिम के समस्त थानों की कुल 31 टीमो का गठन कर 174 सदस्यों के द्वारा 131 स्थानों पर दबिशें दी गई। ड्रोन से सर्वे व डॉग स्क्वॉड की मदद से एनडीपीएस एक्ट में सक्रिय व चालानशुदा अपराधियों व वांछित अपराधियों व ईनामी अपराधियों के निवास पर दबिश दी गई। पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए 1 प्रकरण दर्ज कर 4 लोगों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर 2 क्रेटा कार बरामद की गई।
एरिया डोमिनेशन के दौरान 8 प्रकरण दर्ज कर कुल 11 लोग गिरफ्तार किए गए और 4 डम्पर व 4 चौपाहिया व 5 दुपहिया वाहन जब्त किए। इन प्रकरणों मेंं 9 किलोग्राम अफीम का दूध, 340 ग्राम गांजा,17.15 ग्राम स्मैक,120 पव्वे देशी शराब व 2 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई। जिसकी अनुमानित किमत 50 लाख रुपए है। 22 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई तथा पूर्व में पाबंद शुदा 18 व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इसी प्रकार 08 गिरफ्तारी वारण्ट व 02 स्थाई वारण्टों का निस्तारण किया गया।
अब तक यह हुई कार्रवाई
मिशन संकल्प के तहत जिला पश्चिम द्वारा कार्रवाई करते हुए 42 प्रकरण दर्ज कर 47 आरेापी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 402 ग्राम एमडी,195 ग्राम स्मैक,34 किलोग्राम गांजा एवं 188 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त एवं 12 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया जिनका अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ 6 लाख रुपए है।