शांतिभंग में पकड़े गए आरोपियों को मिली जमानत

  • ओल्ड कैंपस में मारपीट का मामला
  • रविवार को मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
  • प्रकरण दर्ज नहीं हुआ
  • सात लोगों को पकड़ा था

जोधपुर(डीडीन्यूज),शांतिभंग में पकड़े गए आरोपियों को मिली जमानत। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस की लॉ फैकल्टी कैंपस में एसयूवी दौड़ाने व मारपीट के प्रकरण में पुलिस ने शनिवार को सात लोगों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

 इसे भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से चार बाइक चोरी,केस दर्ज

घटनाक्रम में पुलिस ने केस दर्ज होने से इंकार किया है। इधर रविवार को घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा।उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि ओल्ड कैंपस में शनिवार शाम को आरोपियों ने एक युवक को यूनिवर्सिटी कैंपस में बुलाकर उसके साथ मारपीट की थी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कैंपस के गेट के बाहर रास्ते में गाडिय़ां खड़ी कर आरोपियों की गाडिय़ों को रुकवाया और युवती सहित सात आरोपियों को पकड़ा। मारपीट का शिकार हुआ युवक का लडक़ी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके चलते लडक़ी का धर्म भाई नाराज चल रहा था। उसी ने शनिवार को धर्म बहन से फोन करवा कर उसे ओल्ड कैंपस के बाहर बुलाया।

वहां पहुंचने पर उसके साथ पहले से मौजूद दोस्तों ने मारपीट शुरू कर दी। बाद में मारपीट का शिकार हुआ युवक ओल्ड कैंपस की तरफ भागा तो बदमाश करीब आधा दर्जन गाडिय़ों से पीछा करते हुए आए और उसे पकड़ लिया। उसके बाद लॉ फैकल्टी के ग्राउंड में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इधर इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस के छात्र ने पुलिस को फोन का सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाडिय़ों को रुकवाया।

इन्हें पकड़ा गया था :-
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि घटनाक्रम में नागौर निवासी रामचंद्र जाट व लक्ष्य डऊकिया,माता का थान निवासी राकेश विश्नोई,सोयला निवासी विकास जाट,मारवाड़ नागौर निवासी अंकित कोहली,नागौरी गेट निवासी रिजवान और मसूरिया निवासी एक युवती को पकड़ा गया था। इन सभी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया। थानाधिकारी खोजा के अनुसार घटनाक्रम में किसी पक्ष की तरफ से मामला दर्ज नहीं कराया गया है।