Doordrishti News Logo

दो युवकों से चाकू बरामद,आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो युवकों से चाकू बरामद,आर्म्स एक्ट में केस दर्ज। शहर की सरदारपुरा और सूरसागर पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे दो युवकों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें – सरकार विफल,कांग्रेस की योजनाओं को किया कमजोर-डोटासरा

सरदारपुरा पुलिस थाने के एएसआई ओपाराम ने छठीं डी रोड पर कबीर नगर सूरसागर निवासी सिकन्दर पुत्र अब्दुल शकूर एवं सूरसागर थाने के एएसआई पाबूदान ने रावटी कच्ची बस्ती क्षेत्र से बड़ी भील बस्ती चांदपोल निवासी मुकेश पुत्र कालूराम भील को गिरफ्तार कर चाकू जब्त किए।