बालोतरा से फरार दो हजार के इनामी को जोधपुर में पकड़ा

आरोपी बालोतर पुलिस के सुुपुर्द

जोधपुर(डीडीन्यूज),बालोतरा से फरार दो हजार के इनामी को जोधपुर में पकड़ा। जोधपुर कमिश्नरेट जिला पश्चिम की डीएसटी टीम ने बालोतरा जिले से फरार दो हजार रुपए के एक इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसे बालोतरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – रेलवे स्टेशन पर लगाई ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ चित्र प्रदर्शनी

डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बालोतरा के एक केस में लम्बे समय से कुम्हारियों का कुआं कसाइयों का बास पुलिस थाना खाण्डा फलसा निवासी सदाम उर्फ कालू भाटी पुत्र मोहम्मद अनवर फरार चल रहा था। बालोतरा पुलिस ने उस पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

वह बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो जाता था। इसी क्रम में उक्त शातिर बदमाश की दस्तयाबी के लिए जिला विशेष टीम को निर्देश दिए गए। इस पर शुक्रवार को डीएसटी पश्चिम के प्रभारी पिन्टू कूमार,कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह, दलाराम,मोतीलाल द्वारा उक्त बदमाश के रहवासी ठिकानों का गोपनीय तरीके से पता लगाया गया।

उसी दौरान कांस्टेबल मोतीलाल को इत्तला मिली कि सदाम उर्फ कालू भाटी खाण्डाफलसा हल्का में फरारी काट रहा है। मोतीलाल द्वारा शातिर बदमाश की पहचान की गई जिसे दस्तयाब किया गया। बाद में उसे बालोतरा पुलिस को सुपुर्द किया गया।