उम्मेद चौक से निकले कई युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में बनाई पहचान-मनीषा पंवार

  • बजरंग क्लब द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
  • क्रिकेट,कैरम,लुडो सहित विभिन्न खेलों के विजेता पुरस्कृत

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। उम्मेद चौक से निकले कई युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में बनाई पहचान-मनीषा पंवार। उम्मेद चौक पुरबियों का बास कृष्ण चौक में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि क्षेत्र के इस मैदान की अपनी विशेष पहचान है,इस मैदान में फुटबॉल,क्रिकेट,बॉक्सिंग सहित अन्य गेम खेलकर निकले कई युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होने युवाओं को इस मैदान का लगातार सदुपयोग करने का संदेश दिया।

इसे भी पढ़ें – श्रीगोगाजी व श्रीनागेश्वर महादेव धाम में हुआ हरिकीर्तन 

उम्मेद चौक पुरबियों का बास में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार,विशिष्ट अतिथि पार्षद तारा गहलोत,नगर निगम दक्षिण उप रजिस्ट्रार दीपमाला व अध्यक्षता रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष शिव सिंह पंवार का शैलेंद्र सिंह,राजेश सिंह पंवार,भगवान सिंह,गौरव पंवार, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य आयोजकों ने साफा व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद तारा गहलोत व नगर निगम दक्षिण उप रजिस्ट्रार दीपमाला ने युवाओं को मोबाइल से दूर रहने का संदेश देते हुए शारीरिक रूप से मजबूत रहने के लिए स्थानीय मैदान में लगातार खेलने की बात कही। समारोह के दौरान क्रिकेट में विजेता टीम के कप्तान रणजीत सिंह,उप विजेता बलवंत सिंह की टीम को पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कप व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरिज का खिताब रतन सिंह भाटी को दिया गया। इस दौरान कैरम,लुड़ो,शतरंज सहित बच्चों के बीच हुए विभिन्न इंडोर गेम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उम्मेद स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष टीके सिंह,जिला मुक्केबाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस शेखावत,आर्य वीर दल राजस्थान के महामंत्री जितेंद्र सिंह,भेरूसिंह डोडिया,हिम्मत सिंह बडगुर्जर सहित अन्य मेहमानों काे भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गजेसिंह,सुनील सिंह,किरण कुमार,गजेंद्र सिंह बडगुर्जर,देवेंद्र सिंह भाटी,खेमसिंह, किशोर सिंह,कुलदीप सिंह के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं, पुरुष व युवावर्ग मौजूद था। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष शिव सिंह पंवार ने सभी का आभार जताया। मंच का संचालन बॉक्सिंग कोच विक्रम सिंह आर्य ने किया।