महाशिवरात्रि अवकाश पर कार्यालय बंद रखने के आदेश जारी
जोधपुर(डीडीन्यूज)। महाशिवरात्रि अवकाश पर कार्यालय बंद रखने के आदेश जारी।महानिरीक्षक,पंजीयन एवं मुद्रांक राजस्थान, अजमेर के आदेश क्रमांक 1531-2130 17.02.2025 में आंशिक संशोधन करते हुए 26 फरवरी 2025 (बुधवार) को महाशिवरात्रि पर्व के राजकीय अवकाश के दृष्टिगत विभाग के समस्त उप महानिरीक्षक एवं पदेन कलक्टर (मुद्रांक) तथा समस्त पूर्णकालीन एवं पदेन उप पंजीयक कार्यालय अब सामान्य कार्य दिवस के समान नहीं खुलेंगे।
इसे भी पढ़ें – एयरपोर्ट पर नेता की जेब काटने वाला जेबकतरा गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि पूर्व आदेशानुसार फरवरी एवं मार्च 2025 में 13 एवं 14 मार्च को छोड़कर शेष समस्त राजकीय अवकाशों में कार्यालय खोले जाने के निर्देश जारी किए गए थे,जिनमें महाशिवरात्रि पर्व के लिए संशोधन किया गया है। अब शिवरात्रि पर संपूर्ण अवकाश रहेगा,कार्यालय नहीं खुलेंगे।