जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट सोम मंगल को रद्द रहेगी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। जोधपुर- हावड़ा सुपरफास्ट सोम मंगल रद्द रहेगी। रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज महाकुंभ मेला- 2025 के तहत परिचालनिक कारणों से जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर से हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।

इसे पढ़ने के लिए ब्ल्यू लाइन को क्लिक कीजिए – नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण वंदे भारत सहित 35 ट्रेनें सोमवार को रद्द

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन्हीं कारण से ट्रेन 12308/12307,जोधपुर-हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट जोधपुर से 24 व 25 तथा हावड़ा से 25 व 26 फरवरी को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 12324/12323, बाड़मेर-हावड़ा बाड़मेर सुपर फास्ट 26 फरवरी को बाड़मेर व 28 फरवरी को हावड़ा से बाड़मेर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया कि उक्त कारण से ट्रेन 22308/22307,बीकानेर-हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट बीकानेर से 26 तथा हावड़ा से 24 फरवरी को रद्द रहेगी जबकि ट्रेन 12495/12496, बीकानेर-कोलकोता-बीकानेर सुपरफास्टबीकानेर से 27 और कोलकोता से 28 फरवरी को रद्द रहेगी।