Doordrishti News Logo

पांच लाख के आभूषण और नगदी चोरी

सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।पांच लाख के आभूषण और नगदी चोरी। शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से पांच लाख की कीमत के आभूषण एवं नगदी चुरा ले गए। पीडि़त ने इस बारे में मंडोर थाने में केस दर्ज करवाया है।

इसे भी पढ़िए – स्कूटी सवार के पास मिली 84 ग्राम चरस और 20 ग्राम गांजा

मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में शेरगढ़ के केतुहमा हाल नागोरी बेरा निवासी गुड्डी कंवर पत्नी ईश्वरसिंह ने पुलिस को बताया कि 20-21 फरवरी की रात्रि के समय नकबजनों ने उसके मकान में सैंधमारी करके डेढ़ तोला सोने का ब्रेसलेट,एक तोला सोने की चेन,आधा तोला का मंगलसूत्र,डेढ़ तोला सोने की तीन अंगुठियां, 25 हजार की नकदी,चांदी के दो सिक्के और कीमती सामान चुराकर ले गए।वक्त घटना घर सूना था। वापिस घर आने पर चोरी का पता लगा। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।

Related posts: