8 साल के मासूम पर बरपा कहर,गंदा पानी पिलाया,पट्टों से पीटा
- निजी स्कूल के शिक्षकों की हैवानियत
- ओसियां के प्रतापनगर स्कूल की घटना
- 12 फरवरी का मामला
- अब केस दर्ज
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।8 साल के मासूम पर बरपा कहर, गंदा पानी पिलाया,पट्टों से पीटा। ओसियां तहसील के प्रतापनगर स्थित एक निजी स्कूल के दो शिक्षकों ने हैवानियत को पार करते हुए आठ साल के एक मासूम पर कहर बरपाया। बच्चे को पट्टों से पीटने के साथ उसे गंदा पानी पिलाया। मारपीट से बच्चा बेहोश हो गया और वापिस घर लौटा तो गुमसुम रहने लगा।
इसे भी पढ़िएगा – महिला को लिया पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में,तीन आरोपी बापर्दा भेजे गए जेल
उसके कपड़े बदले जाने पर सारा घटनाक्रम का पता लगा। बच्चा डर के मारे पिता को भी आसानी से नहीं बता पाया। घटना 12 फरवरी की है। ओसियां पुलिस ने जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज कर दो शिक्षकों को नामजद किया है।
ओसियां निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसका आठ साल का बेटा चौथी कक्षा प्रतापनगर में अध्ययनरत है। गांव से लक्ष्य स्कूल की एक वैन गाड़ी से ही स्कूल आता-जाता रहता है। 12 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे लक्ष्य स्कूल की वैन गाड़ी में बैठकर के घर से स्कूल के लिए निकला और इसी दिन को शाम करीब 5 बजे वापिस स्कूल की वैन से घर आया और जैसे ही बच्चा घर के अन्दर आया तो गुमसुम घर के कमरे के अन्दर उल्टा लेटकर सो गया।
जब बच्चे के स्कूल के कपड़े खोलकर के दूसरे कपड़े पहनाने लगे तब पता चला कि बच्चे के पिछवाड़े (ढुंगा) पर गम्भीर चोटें लगी हुई थी तथा चमड़ी उदड़ी हुई थी। बच्चे के मुंह पर व पीठ पर भी चोटें लगी हुई थी और बच्चे के नाक से खून बह रहा था।
तब बच्चे से जानकारी चाही तो बच्चे ने बताया कि पापा मुझे आज जान से मार देते। आज लक्ष्मण सर एंव बड़े सर तिलोक ने मुझे बंद कमरे में ले जाकर के पट्टों से,डंडों से,थप्पड़ों से इतना पीटा कि मैं जहां बेहोश हो गया तथा मुझे गंदा पानी पिलाया और पानी के अन्दर पेशाब जैसी बदबू आ रही थी। करीब दो घण्टा तक मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और इतना डराया कि किसी को कह दिया तो तुझे जान से मार देंगे।
पीडि़त पिता का आरोप है कि जब स्कूल प्रबंधन से बात करनी चाही तो बाद उन लोगों ने बच्चे का भविष्य खराब करने की धमकी भी दी और कहा वह बदमाश गैंग भी रखते हैं। स्कूल प्रबंधक द्वारा इतना तक कहा गया कि वे पंजाब,हरियाणा व अन्य स्थानों से नर्सिंग डिग्रियां व अन्य डिग्रियां भी फर्जी तरीके से करवाते हैं।