दो स्थाई वारंटी पकड़े,एक आरोपी टॉप टेन में चयनित

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।दो स्थाई वारंटी पकड़े,एक आरोपी टॉप टेन में चयनित। शहर की देवनगर पुलिस ने दो स्थाई वारंटियों को पकड़ा है। एक आरोपी टॉप टेन में चयनित है। एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के शिवबाल निकेतन स्कूल के पास हाल विश्वकर्मा भदवासिया निवासी धनराज बाहेती पुत्र बालकिशन एवं मेघवाल बस्ती मसूरिया हाल अरणा फांटा निवासी दौलतराम लखानी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें – तीन घरों से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि धनराज बाहेती टॉप टेन में चयनित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी में हैडकांस्टैल सुनील कुमार,रामाराम,कांस्टेबल मोटाराम, हीराराम,कर्णसिंह,श्रवण कुमार की टीम लगाई गई।