अधेड़ ने फंदा लगाकर दी जान

  • फाइनेंसरों से प्रताड़ित होने का संदेह
  • घर की रसोई में फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।अधेड़ ने फंदा लगाकर दी जान।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र सेक्टर 11 में रहने वाले एक अधेड़ ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। संदेह है कि वह फाइनेंसरों से पीडि़त था। इस परेशानी में उसने फंदा लगा लिया।

इसे भी पढ़ें – खाप पंचायत द्वारा समाज से बहिष्कृत करने के मुख्य आरोपी पांच पंच गिरफ्तार

घटना बुधवार की है और पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया। इधर आज सुबह उसके परिजन थाने पर फाइनेंस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंचे,फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है। आरंभिक पड़ताल में पता लगा कि मृतक ने कई जगहों से लोन ले रखा था और एक दुकान में काम करता था।

चौहाबो थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 में रहने वाले 48 वर्षीय चेलाराम पुत्र नेमीचंद उर्फ निंबाराम सैन ने अपने घर की रसोई में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके घर के नीचे छोटे भाई का परिवार रहता है। ऊपर वह खुद रहता था। वक्त घटना पत्नी बाहर गई हुई थी। बाद में उसके फंदा लगाने की जानकारी हुई। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

इधर मृतक के परिजन ने फाइनेंसरों पर किश्तों को लेकर परेशान किए जाने का संदेह जताते हुए आज सुबह चौहाबो थाने पहुंचे।
थानाधिकारी पारिक ने बताया कि फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है। अग्रिम पड़ताल की जा रही है। मृतक ने काफी सारे लोन हो रखे थे और वह खुद सैलून की दुकान में काम करता था। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया था।