मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड 31 सौ का इनामी अपराधी गिरफ्तार
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड 31 सौ का इनामी अपराधी गिरफ्तार। कमिश्ररेट की डीएसटी पश्चिम टीम ने तस्करी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे एक अभियुक्त को पकड़ा है। उस पर 31सौ का इनाम घोषित हो रखा था। पुलिस ने ओसियां के सिरमण्डी निवासी राकेश पुत्र ओमाराम मेघवाल को पकड़ा है।
इसे भी पढ़िए – जेलू गांव में एसबीआई का एटीएम उखाड़कर ले जाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आरोपी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के एक प्रकरण में वांटेड था। उसके खिलाफ पहले से ही 03 प्रकरण दर्ज है। वह टॉप टेन में शुमार था। उसे गुजरात से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।पुलिस की टीम में डीएसटी के एसआई प्रभारी पिंटू कुमार, हैड कांस्टेबल ओमाराम,कांस्टेबल सुनील कुमार,दलाराम,नरेंद्र सिंह, मोतीलाल,देवेंद्र एवं भगाराम शामिल थे।
गुजरात जाने का लगा पता
डीएसटी पश्चिम के कांस्टेबल देवेन्द्र पटेल को सूचना मिली कि राकेश पिकअप लेकर गुजरात की तरफ गया है। इस पर जिला स्पेशल टीम द्वारा 1000 किमी का सफर तय कर शातिर बदमाश की पहचान कर उसे दस्तयाब करने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अब चौहाबो पुलिस के सुपुर्द किया गया है।