आंखों में मिर्ची डालकर ज्वैलर से आभूषण का बैग लूटने का एक आरोपी गिरफ्तार

  • दूसरे साथी की तलाश
  • एक किलो चांदी का तार,चांदी की पायल और अन्य सामान था

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। आंखों में मिर्ची डालकर ज्वैलर से आभूषण का बैग लूटने का एक आरोपी गिरफ्तार। जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर सोने चांदी से भरा थैला लूटने के मामले में पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी

लुटेरा युवक से ज्वैलरी से भरा बैग छीनकर भागा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।थानाधिकारी सवाई सिंह महाबार ने बताया कि 15 जनवरी को शेरगढ़ निवासी डूंगरराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 14 जनवरी को खेतसिंह नगर (साबरसर) में स्थित दुकान से शाम को मोटर साइकिल से घर शेरगढ़ आ रहा था। शाम करीब 7.30 देवगढ़ से आगे निकलने पर पीछे से बाइक पर दो अज्ञात बदमाश आए।

सुनसान जगह पर उन्होंने अपनी बाइक को मेरी बाइक के आगे लगा दिया। आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मेरा थैला लूटकर ले गए, जिसमें करीब एक किलो चांदी का तार,चांदी की पायल और अन्य सामान था। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आरोपी खेतसिंह नगर साबरसर निवासी अयुब खां पुत्र लतीब खां को दस्तयाब करके पूछताछ की जिसमें उसने अपने सहयोगी नयापुरा हाल घड़ीपाड़ा कल्याणपुर निवासी साबु खां पुत्र नसीर खां के साथ मिलकर घटना को करना स्वीकार किया।