Doordrishti News Logo

ठेला चालकों में कहासुनी के बाद विवाद

जानलेवा हमले का आरोप

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। ठेला चालकों में कहासुनी के बाद विवाद। शहर के चौपासनी रोड शनिश्चरजी का थान के पास में ठेला चालकों के बीच विवाद हो गया। इस पर एक ने दूसरे पर प्राणघातक हमला कर दिया। मामले में सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि मूलत: मकराना हाल खेतानाड़ाी क्षेत्र में रहने वाले रियाज खान पुत्र नूर हसन ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात्रि के समय चौपासनी रोड शनिश्चर जी का थान के पास ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में इरशाद खान एवं उसके साथियों ने उस पर धारहार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिससे वह चोटिल हो गया। सरदारपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।