पूर्व नरेश गज सिंह ने पत्रकारों को भूखंड व प्रेसक्लब भवन के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
- वर्ष 2013 और 2023 में लॉटरी खुलने के बाद भी भूखंड नहीं देने के मामले में प्रसंज्ञान लेने का किया आग्रह
- पत्रकारों को भूखंड व मारवाड़ प्रेस क्लब भवन के लिए भी दिशा निर्देश देने का आग्रह
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। पूर्व नरेश गज सिंह ने पत्रकारों को भूखंड व प्रेसक्लब भवन के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। जोधपुर राज परिवार के मुखिया और पूर्व नरेश गज सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से जोधपुर के पत्रकारों की पैरवी करते हुए वर्ष 2013 और वर्ष 2023 में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लॉटरी निकल जाने के बाद भूखंड नहीं दिए जाने के मामले में प्रसंज्ञान लेने का आग्रह किया है और नियमानुसार भूखंड आवंटन के साथ-साथ मारवाड़ प्रेस क्लब के भवन के लिए उचित दिशा निर्देश देने काआग्रह किया है।
इसे भी पढ़ें – राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित-पटेल
मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने सभी पत्रकारों की ओर से पूर्व नरेश गजसिंह का आभार व्यक्त किया है। पूर्व नरेश गज सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजे गए पत्र में कहा गया कि मारवाड़ प्रेस क्लब जोधपुर द्वारा वर्ष 2013 एवं 2023 की लॉटरी के अनुसार पत्रकारों को भूखंड आवंटन और पट्टा देने व राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार 2 बीघा निःशुल्क भूमि आवंटन हेतु सहयोग व अनुशंसा के लिए मुझे पत्र प्राप्त हुए जिसके अनुसार जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2013 एवं 2023 में अलग-अलग लॉटरी के माध्यम से पत्रकारों के लिए भूखंड निर्धारित किए गए और नियमानुसार राशि जमा की गई लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी इनको भूखंड आवंटन पत्र नहीं दिए गए है।
यह भी निवेदन किया है कि इनका संगठन राज्य सरकार के नियमों के तहत पंजीकृत है तथा पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जिसको राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार निःशुल्क भूमि आवंटित की जाए। जिससे उस भूमि पर मारवाड़ प्रेस क्लब भवन का निर्माण किया जा सके जिससे पत्रकारों को निःशुल्क कार्यालय एवं अन्य सुविधाएं मिल सके। अलग-अलग जिलों से जोधपुर आने वाले पत्रकारों को भी निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध हो सके।
उन्होंने पत्र के बताया कि प्राप्त दोनों पत्रों की प्रतिलिपियां आपके अवलोकनार्थ संलग्न प्रेषित कर निवेदन है कि इस संबंध में संज्ञान लेते हुए नियमानुसार उचित दिशा- निर्देश प्रसारित कराएं। आशा करता हूँ कि आप इस विषय पर उचित आदेश देंगे।